Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 17 अगस्त 2025।
भारतीय मजदूर संघ, जिला कोटा द्वारा रविवार को परिचय वर्ग का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय मजदूर संघ कोटा थर्मल इकाई कार्यालय, शेड नम्बर 4 पर दोपहर 12 बजे अतिथियों के स्वागत एवं उद्घाटन सत्र से प्रारंभ हुआ।

लगभग चार घंटे तक चले इस परिचय वर्ग में संगठन की कार्यप्रणाली, इतिहास, कार्यकर्ता प्रशिक्षण, तेरह चिन्ह और नारों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। प्रत्येक सत्र में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रश्नोत्तर के माध्यम से विचार-विमर्श कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
मुख्य सत्रों में “भारतीय मजदूर संघ का परिचय”, “कार्यकर्ता की भूमिका” तथा “हमारे तेरह चिन्ह और हमारे नारे” जैसे विषय शामिल रहे। इन विषयों पर मार्गदर्शन देने वाले प्रमुख वक्ता अवधेश मिश्रा, ब्रिजेशकांत शर्मा और राजेंद्र शर्मा रहे। उनके प्रेरक विचारों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
इस अवसर पर जिलामंत्री रवि गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि “भारतीय मजदूर संघ केवल मजदूरों का संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक आंदोलन है। युवा कार्यकर्ताओं का जुड़ाव ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”
कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार कराया गया। संपूर्ण आयोजन अनुशासित, प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
