Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 6 सितंबर।
इन्द्रा विहार स्थित इन्द्रश्वर महादेव मंदिर, ओम टॉवर में इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर मिट्टी के गणेश जी की स्थापना बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ की गई। नौ दिनों तक मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन और विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भागीदारी की।
अनंत चतुर्थी के पावन अवसर पर शनिवार को भगवान गणेश का विसर्जन विधिविधान और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। विसर्जन की प्रक्रिया में मंदिर प्रांगण में स्थापित विशाल पॉड को गंगाजल से शुद्धिकरण कर स्नान कराया गया। तत्पश्चात उसमें तरपाल बिछाकर जल भरा गया और पुष्प अर्पित कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर देश, प्रदेश और समाज की समृद्धि तथा जनकल्याण के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भक्तों ने सामूहिक रूप से गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच भावपूर्ण विदाई दी।
विसर्जन समारोह में शिल्पा नाटाणी, मुनेश गुप्ता, हनुमान हाड़ा, राम अवतार, दीपा कपूर, मीना यादव, अतुल नाटाणी, रघुवीर कपूर, शम्मी, रजत देव, कनिका देव, के के देव, प्रतिभा सदयाल, अक्षित, पिंकी यादव और मंगल कुमार सहित अनेक श्रद्धालु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
