Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 07 सितम्बर 2025।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले “शहर चलो अभियान-2025” के तहत नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र में वार्डवार पूर्व तैयारी शिविरों की शुरुआत की गई है। इन शिविरों का आयोजन 04 सितम्बर 2025 से निगम कार्यालय, ए-ब्लॉक स्थित स्वागत कक्ष में किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत प्रस्तावित प्रमुख कार्य
- वार्डवार साफ-सफाई एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता
- स्ट्रीट लाइट रिपेयर एवं नई लाइटों की स्थापना
- टूटे फेरो कवर व क्रॉस की मरम्मत
- आवारा पशुओं की पकड़ एवं प्रबंधन
- ब्लैक स्पॉट्स का सुधार एवं पेचवर्क
- सार्वजनिक पार्क, सामुदायिक केन्द्र व रैन बसेरों का रखरखाव
- सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर
- सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर कार्य
- सद्भावना केन्द्रों की स्थापना
- प्रमुख चौराहों व डिवाइडरों का सौन्दर्यकरण व रखरखाव
- निगम कार्यालय की लंबित पत्रावलियों का निस्तारण
नागरिक सेवाओं से जुड़े कार्य
- मोबाइल टावर व ओ.एफ.सी. से संबंधित अनुमति
- विभिन्न प्रकार के पट्टे (स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती, 69-ए, कृषि भूमि, लीज होल्ड से फ्री होल्ड)
- भू-उपयोग परिवर्तन, नामांतरण एवं भवन निर्माण स्वीकृति
- ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी व स्ट्रीट वेंडर पंजीकरण
- उपविभाजन/एकीकरण एवं लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र
- जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण
- पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन व विकास
- विभिन्न राजकीय योजनाओं के तहत आवेदन व स्वीकृति प्रक्रिया
शिविर में भागीदारी का आमंत्रण
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे 08 सितम्बर से 13 सितम्बर 2025 तक आयोजित हो रहे इन शिविरों में अधिकाधिक संख्या में भाग लें। शिविरों में आवेदन प्रस्तुत करने वाले नागरिकों की समस्याओं का निवारण “शहर चलो अभियान-2025” की अवधि 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 के बीच प्राथमिकता से किया जाएगा।
नागरिकों से अनुरोध है कि इस अभियान का अधिकतम लाभ उठाकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
