ज्ञान और संस्कार का दीपस्तंभ बनेगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Written by : Sanjay kumar


जयपुर, 7 सितम्बर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सत्य और ज्ञान के प्रतीक हैं। उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए श्री परशुराम ज्ञानपीठ से अध्ययनरत विद्यार्थी केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि विज्ञान और सनातन संस्कारों की भी शिक्षा ग्रहण करेंगे। यहां से निकलने वाला प्रत्येक विद्यार्थी समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करेगा।

मुख्यमंत्री शनिवार को मानसरोवर, जयपुर स्थित विप्र फाउंडेशन द्वारा स्थापित श्री परशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च) के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पीठ की स्थापना समाज के लिए अत्यंत सराहनीय कदम है। गरीब और वंचित वर्ग तक ज्ञान पहुंचाने के लिए ऐसे केंद्रों का विस्तार गांव-गांव तक होना चाहिए, तभी वास्तविक प्रगति संभव है।

मुख्यमंत्री ने विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा और सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “सबका साथ, सबका विकास” का सपना इसी प्रकार साकार होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पानी, बिजली, रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में ठोस कार्य कर रही है। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश आकर्षित किए गए हैं और हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक माफिया जेलों में है और प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पारदर्शी हो रही है। किसानों को जल्द ही दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री का परशुरामजी की प्रतिमा भेंटकर, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में उपस्थित विप्रजन भगवान परशुराम के जयकारों के साथ कार्यक्रम में डटे रहे।

कार्यक्रम को सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हरियाणा के विधायक जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्यजी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया।

उद्घाटन समारोह में वन मंत्री संजय शर्मा, महाराष्ट्र परशुराम आर्थिक विकास बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दामले, विधायक जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, शत्रुघ्न गौतम, पं. केदार शर्मा, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी, समाजसेवी बाबूलाल पारीक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गौ ऋषि प्रकाशदास जी महाराज ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सुनकर उपस्थित विप्रजन भावविभोर हो गए।

कार्यक्रम का संचालन संगठन महामंत्री सतीश शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विप्र फाउंडेशन जयपुर जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल ने प्रस्तुत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!