“वूमेनिया लाइफ़स्टाइल प्रदर्शनी” का पोस्टर जारी-डॉ. सतीश पूनिया बोले: ‘सशक्त नारी ही आत्मनिर्भर भारत की असली नींव’

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 10 दिसम्बर।
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति देने और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी “वूमेनिया – लाइफ़स्टाइल एक्जीबिशन” का पोस्टर आज सर्किट हाउस सभागार में विमोचित किया गया। पोस्टर का विमोचन हरियाणा प्रभारी व राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. पूनिया ने कहा कि भारतीय महिलाएं अपनी रचनात्मकता, कौशल और मेहनत के बल पर निरंतर नई पहचान बना रही हैं। “महिलाओं को घरों के दायरे से बाहर निकालकर उद्यमिता से जोड़ना आत्मनिर्भर भारत की सबसे मजबूत कड़ी है। ‘वूमेनिया प्रदर्शनी’ जैसे आयोजन महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को नई दिशा देते हैं।”

कैट वीमेन विंग तथा श्री धाकड़ महासभा महिला इकाई, कोटा महानगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह दो दिवसीय एक्जीबिशन 13–14 दिसम्बर को झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित होगा। आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें भारत के विभिन्न प्रांतों के विशिष्ट और पारंपरिक उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे, जिससे शहरवासियों को एक ही स्थान पर विविध शॉपिंग का अवसर मिलेगा।

एक्जीबिशन में वस्त्रों, सजावटी सामान, हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, ज्वेलरी, हैंडमेड क्राफ्ट सहित अनेक तरह की स्टॉल्स लगाई जाएँगी। साथ ही विशेष फूड कोर्ट में आगंतुक परिवार सहित विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे।

आयोजकों ने बताया कि इस पहल का लक्ष्य न केवल महिला उद्यमियों के उत्पादों को मंच देना है बल्कि नई उद्यमी महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। संगठन महिलाओं के उत्थान, उनकी आवश्यकताओं तथा सहयोग के लिए निरंतर कार्यरत है।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में टीम सदस्य नीलम विजय, तृप्ति नागर, भाविका प्रीत रमानी, चंचल नगर, प्राची शर्मा, एडवोकेट तनीषा बादल, मिलन सुवालका, आकांक्षा गुप्ता, वंदना नागर, कल्पना नागर, सरोज नागर, रीना विजय, नंदिनी विजय, भावना नगर और सुनीता नगर उपस्थित रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!