विवेकानंद जयंती पर आईसीएसआई कोटा चैप्टर का युवोत्सव–2026 सम्पन्न

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आईसीएसआई कोटा चैप्टर द्वारा दो दिवसीय युवोत्सव–2026 का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 40 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में बिज़नेस आइडिया पिच, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
कोटा चैप्टर के चेयरमैन अक्षय गुप्ता ने कहा कि युवोत्सव युवाओं को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देता है। सचिव सीएस कमल सोनी ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और निर्णय क्षमता के विकास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, पदक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!