कोटा, 13 जनवरी। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मानव सेवा हॉस्पिटल में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने तथा उच्च गुणवत्ता की डायलिसिस यूनिट के सफल और अनुकरणीय संचालन के लिए समिति के अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल एवं सचिव डॉ. एस.के. सिंघल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान राजस्थान के राज्यपाल माननीय हरिभाऊ किसन राव बागड़े प्रदान किया गया।
सम्मान पत्र में उल्लेख किया गया कि मानव सेवा हॉस्पिटल द्वारा मरीजों को निरंतर गुणवत्तापूर्ण डायलिसिस सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल रहा है। आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित स्टाफ और सेवा भावना के कारण यह डायलिसिस यूनिट प्रदेश स्तर पर एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित हो रही है।
गोविंदराम मित्तल ने कहा कि सम्मान को संस्था के समर्पित चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं सहयोगी कर्मचारियों की टीमवर्क का परिणाम है। अधीक्षक डॉ. एस.के.सिंघल ने समिति का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, और भविष्य में भी सेवा विस्तार की दिशा में कार्य किया जाएगा।

