Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 14 जनवरी।
राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कोटा के प्रमुख पर्यटन स्थल सिटी पार्क में संभागीय पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन ने मकर संक्रांति के अवसर पर शहरवासियों और पर्यटकों को उत्सव का अनूठा अनुभव प्रदान किया।


पतंग महोत्सव में विभिन्न कोचिंग संस्थानों तथा स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। सिटी पार्क में पहुंचे युवाओं को पर्यटन विभाग एवं सिटी पार्क प्रबंधन की ओर से निःशुल्क पतंगें उपलब्ध कराई गईं, जिससे पूरे परिसर में रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आकाश आकर्षण का केंद्र बना रहा।
महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक भी सिटी पार्क पहुंचे। आयोजन को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए सिटी पार्क प्रबंधन द्वारा लाइव म्यूजिक की व्यवस्था की गई, वहीं आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किए गए, जहां युवाओं ने उत्साह के साथ यादगार पलों को कैमरे में कैद किया।
शाम को महोत्सव के समापन अवसर पर लालटेन काइट को आकाश में छोड़ा गया, जिसने पूरे वातावरण को रोशनी और उल्लास से भर दिया। यह दृश्य उपस्थित दर्शकों के लिए अत्यंत मनोहारी और अविस्मरणीय रहा।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा डिवीजन के पदाधिकारीगण सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन ने कोटा की सांस्कृतिक जीवंतता और पर्यटन को नई पहचान देने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया।
