“स्वयंसिद्धा 2026”: कोटा में 17-18 जनवरी को महिला उद्यमिता और आत्मनिर्भरता का भव्य उत्सव

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 15 जनवरी।
महिला सशक्तिकरण को सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती महिला इकाई, कोटा द्वारा आगामी 17 एवं 18 जनवरी 2026 को दो दिवसीय प्रीमियम प्रदर्शनी “स्वयंसिद्धा” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी झालावाड़ रोड स्थित संस्कृति बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगी।

संस्था अध्यक्ष चांदनी पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई वर्षभर महिला उद्यमियों के विकास, प्रोत्साहन एवं आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर कार्य करती है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष “स्वयंसिद्धा” प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है, जहाँ महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और विपणन का प्रभावी मंच मिलता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्था का उद्देश्य लाभ अर्जन नहीं है, बल्कि न्यूनतम दरों पर स्टॉल उपलब्ध कराकर महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना है। इस आयोजन में पारस ज्वैल्स, औरिया ज्वैल्स, हेल्दी चॉइस पोहा, कैलोरी ब्रेड एवं सुकल्प ब्यूटी ज़ोन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

प्रांतीय सदस्य एवं निवर्तमान अध्यक्ष शशि मित्तल ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी स्थल को परिवर्तित कर संस्कृति बैंक्वेट हॉल किया गया है, जिससे अधिक संख्या में महिला उद्यमी स्टॉल लगा सकें और आगंतुकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि इस बार “स्वयंसिद्धा” को लेकर महिला उद्यमियों में जबरदस्त उत्साह है। कोटा के साथ-साथ नई दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, किशनगढ़, निम्बाहेड़ा, बूंदी, आगरा, पाली, देवास सहित कई शहरों से महिला उद्यमी अपने उत्पादों के साथ भाग लेने आ रही हैं।

संस्था सचिव निहारिका गुप्ता ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर महिला उद्यमियों, वंचित वर्ग एवं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को निःशुल्क स्टॉल आवंटित किए जाते हैं, ताकि उनके उत्पादों को भी उत्कृष्ट बाजार और ग्राहकों तक पहुँच मिल सके।

कोषाध्यक्ष अलका अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने वाली महिला उद्यमियों के लिए सुरक्षा, भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही, शॉपिंग के लिए आने वाली शहर की महिलाओं के अनुभव को यादगार बनाने हेतु विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएँगी।

स्टॉल बुकिंग इंचार्ज शीलू जैन ने जानकारी दी कि “स्वयंसिद्धा” में कुल 120 स्टॉल लगाए जाएँगे, जिनमें वस्त्र, ज्वैलरी, होम डेकोर, रेडी-टू-ईट एवं रेडी-टू-कुक उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट, गिफ्ट आइटम्स, स्किन केयर, सौंदर्य प्रसाधन, हर्बल उत्पाद सहित अनेक श्रेणियाँ शामिल होंगी। ये सभी उत्पाद महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित होंगे, जिससे “वोकल फॉर लोकल” की भावना सशक्त रूप से प्रदर्शित होगी।

कार्यक्रम संचालक सीए रजनी मित्तल ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान प्रत्येक दो घंटे में एक लकी ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें विजेताओं को 1000 रुपये मूल्य की वस्तु प्रदान की जाएगी, जिसका प्रायोजन आर.एस. मित्तल कॉमर्स क्लासेज द्वारा किया गया है। इसके अतिरिक्त, स्टॉल धारक महिला उद्यमियों द्वारा शॉपिंग करने वाली महिलाओं के लिए विशेष ऑफर्स दिए जाएँगे, जिन्हें “ऑफर पिटारा बॉक्स” के माध्यम से ग्राहकों तक पहुँचाया जाएगा। बच्चों के लिए विशेष गेम ज़ोन तथा आगंतुकों के लिए आकर्षक फूड ज़ोन भी बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 100 से अधिक महिलाओं की समर्पित टीम इस प्रदर्शनी को कोटा शहर की सबसे बेहतरीन और यादगार एक्ज़ीबिशन बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!