Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 15 जनवरी।
पुलिस लाइन केसर बाग निवासी मिस अल्फिया ने जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज़ टॉप मॉडल’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस कैटेगरी में ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का नेशनल टाइटल अपने नाम कर कोटा का गौरव बढ़ाया है।
अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस, जयपुर द्वारा आयोजित यह रियलिटी शो देशभर के उभरते हुए मॉडल्स को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रत्येक चरण में मिस अल्फिया ने आत्मविश्वास, अनुशासन और संतुलित प्रस्तुति के साथ निर्णायकों को प्रभावित किया।
उनकी निरंतर मेहनत, प्रोफेशनल अप्रोच और मंच पर सशक्त उपस्थिति को देखते हुए निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से उन्हें ‘मॉडल ऑफ द ईयर – मिस कैटेगरी’ के नेशनल टाइटल से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर विधिवत सम्मानित किया गया।
अपनी इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए मिस अल्फिया ने इसका श्रेय अपने निरंतर अभ्यास, परिवार के सहयोग तथा शो के दौरान मिले मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और भविष्य में वे फैशन एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।
मिस अल्फिया की इस राष्ट्रीय उपलब्धि से न केवल कोटा बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गौरव का वातावरण है।
