ईथॉस हॉस्पिटल बना सुपर स्पेशियलिटी हब, दो वरिष्ठ डॉक्टरों की सेवाएं प्रारंभ

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 15 जनवरी। हाड़ोती अंचल के मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने की दिशा में ईथॉस हॉस्पिटल ने सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार करते हुए गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं न्यूरोलॉजी विभाग में वरिष्ठ विशेषज्ञों की सेवाएं प्रारंभ की हैं। इससे अब मरीजों को उपचार के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

अस्पताल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि डॉ. संदीप गोयल (एमडी मेडिसिन, डीएम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) ने अटेंडिंग कंसल्टेंट एवं क्लिनिकल लीड के रूप में सेवाएं शुरू की हैं। वे इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी एवं एंडोस्कोपी से संबद्ध रहे हैं। उनके माध्यम से पेट, लिवर, आंत एवं पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों की समग्र जांच एवं उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। डॉ. गोयल की ओपीडी सेवाएं प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेंगी।

इसी क्रम में वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट एवं गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. अमित देव (एमडी मेडिसिन, डीएम न्यूरोलॉजी) ने ईथॉस हॉस्पिटल में प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं विभागाध्यक्ष (न्यूरोसाइंसेस) के रूप में कार्यभार संभाला है। उन्हें लगभग 20 वर्षों का अनुभव है। उनकी विशेषज्ञता लकवा, मिर्गी, सिरदर्द, नसों की बीमारियां, कमर दर्द, हाथ-पैरों में झनझनाहट, स्मृति विकार एवं मानसिक तनाव जैसे रोगों के उपचार में मानी जाती है। डॉ. अमित देव की ओपीडी सेवाएं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

दाधीच ने बताया कि अस्पताल में 1.5 टेस्ला एमआरआई, 128 स्लाइस सीटी स्कैन, ईईजी-एनसीवी, न्यूरो कैथ लैब तथा अत्याधुनिक आईसीयू जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, स्वास्थ्य बीमा एवं टीपीए के अंतर्गत कैशलेस उपचार की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!