Written by : Sanjay kumar
जयपुर, 22 जनवरी। राज्य सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों के प्रभारी सचिवों में व्यापक बदलाव किया है। जारी इस आदेश के तहत अब जिलों में प्रभारी सचिव के रूप में प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष तथा संभागीय आयुक्त स्तर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
सरकार के इस निर्णय के अंतर्गत अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को जिला प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी से मुक्त रखा गया है। पहले जयपुर सहित छह जिलों में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी प्रभारी सचिव के रूप में कार्यरत थे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कदम जिला स्तर पर निगरानी, समन्वय और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुदृढ़ करने की दृष्टि से उठाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जयपुर जिले के प्रभारी सचिव के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गायत्री ए. राठौड़ तथा जोधपुर जिले के प्रभारी सचिव के रूप में भवानी सिंह देथा को नियुक्त किया गया है। दोनों ही अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर के हैं। इसके अतिरिक्त एपीओ (APO) पर चल रहे पूर्ण चंद किशन एवं खजान सिंह को भी जिला प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलावार प्रभारी सचिवों की सूची
- अजमेर: नीरज के. पवन
- अलवर: रवि जैन
- बालोतरा: हरजी लाल अटल
- बांसवाड़ा: आरूषी अजेय मलिक
- बारां: हरि मोहन मीणा
- बाड़मेर: रोहित गुप्ता
- ब्यावर: हिमांशु गुप्ता
- भरतपुर: आनन्दी
- भीलवाड़ा: मंजू राजपाल
- बीकानेर: देवाशीष पृष्टि
- बूंदी: रुक्मणि रियार
- चित्तौड़गढ़: वी. सरवण कुमार
- चूरू: कृष्ण कुणाल
- दौसा: पूर्ण चंद किशन
- डीग: नलिनी कठोतिया
- धौलपुर: ओम प्रकाश कसेरा
- डीडवाना–कुचामन: समित शर्मा
- डूंगरपुर: नेहा गिरि
- हनुमानगढ़: जोगाराम
- जयपुर: गायत्री ए. राठौड़
- जैसलमेर: महावीर प्रसाद मीणा
- जालौर: अम्बरीश कुमार
- झालावाड़: अनिल कुमार
- झुंझुनूं: नवीन जैन
- जोधपुर: भवानी सिंह देथा
- करौली: शुचि त्यागी
- खैरथल–तिजारा: पूनम
- कोटा: रवि कुमार सुरपुर
- कोटपूतली–बहरोड़: अनुपमा जोरवाल
- नागौर: शक्ति सिंह राठौड़
- पाली: पी. रमेश
- फलौदी: निकया गोहाएन
- प्रतापगढ़: प्रज्ञा केवलरामानी
- राजसमंद: कन्हैया लाल स्वामी
- सलूम्बर: खजान सिंह
- सवाई माधोपुर: शिवांगी स्वर्णकार
- सीकर: सुबीर कुमार
- सिरोही: प्रतिभा सिंह
- श्रीगंगानगर: विश्राम मीणा
- टोंक: विश्वमोहन शर्मा
- उदयपुर: टी. रविकांत
राज्य सरकार ने सभी नवनियुक्त प्रभारी सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में विकास योजनाओं की प्रगति, प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
