शादी के अवसर पर वनों एवं वन्यजीवों को बचाने का लिया संकल्प

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 24 जनवरी।
शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जा रहे वन एवं वन्य जीव संरक्षण पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को शुभम कलवार की शादी के शुभ अवसर पर एक सराहनीय पहल देखने को मिली। विवाह समारोह के दौरान दूल्हे शुभम कलवार सहित उनके परिजनों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वनों एवं वन्यजीवों को बचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपस्थित परिजनों एवं शुभचिंतकों ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, अधिक से अधिक पौधारोपण करने, वनों की अवैध कटाई रोकने तथा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। सभी ने यह संदेश दिया कि सामाजिक एवं पारिवारिक आयोजनों के माध्यम से भी पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जनजागरूकता फैलाई जा सकती है।

शिक्षा सहकारी के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि हर व्यक्ति अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों पर इस प्रकार के संकल्प ले, तो प्रकृति को बचाने में बड़ा योगदान दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!