Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 25 जनवरी। कोटा में आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक अब गंभीर जनसुरक्षा का मुद्दा बनता जा रहा है। शहर के नयापुरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो आक्रामक आवारा कुत्तों ने राह चलते लोगों पर एक के बाद एक हमला कर दिया। इस घटना में नायब तहसीलदार सहित 30 से अधिक लोग डॉग बाइट का शिकार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय नयापुरा इलाके में लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे और बाजार खुलने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान दो कुत्ते अचानक हिंसक हो गए और राहगीरों पर झपटने लगे। हमले में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि कुत्ते कलेक्ट्रेट परिसर में भी घुस गए, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों में दहशत फैल गई।
कलेक्ट्रेट परिसर में ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार अनुराग शर्मा पर भी एक कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर घाव हो गया। तत्काल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए कलेक्ट्रेट का कामकाज भी प्रभावित रहा।
डॉग बाइट की इस श्रृंखला में पांच वर्षीय मासूम बच्ची आयुषी और मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग सीताराम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। अस्पताल में इंजेक्शन रूम के बाहर पीड़ितों की लंबी कतारें देखी गईं।
एमबीएस अस्पताल की इंजेक्शन रूम प्रभारी पूनम आडवाणी ने बताया कि डॉग बाइट के 30 से अधिक मामले सामने आए हैं। सभी घायलों को आवश्यक टीके, दवाइयां और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। कई लोगों के घाव गहरे होने के कारण ड्रेसिंग भी की गई।
घटना की सूचना मिलते ही नयापुरा थाना पुलिस और कलेक्ट्रेट चौकी सक्रिय हो गई। नगर निगम की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो हमलावर कुत्तों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है।
