वंदे मातरम् के 150 वर्ष : किशोर सागर की पाल पर देशभक्ति की संगीतमय संध्या

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 25 जनवरी।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कोटा के ऐतिहासिक किशोर सागर तालाब की पाल स्थित बारहदरी में एक भव्य देशभक्ति संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस विशेष अवसर पर फर्स्ट बटालियन आर्मी कैंप कोटा, सेकंड बटालियन आरएसी एवं कोटा सिटी पुलिस बैंड द्वारा वंदे मातरम् सहित अनेक देशभक्ति गीतों का सजीव वादन किया गया। सुरों और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत इस संध्या ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, आईजी, सेकंड बटालियन आरएसी के कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक, आर्मी से कैप्टन अमन सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।

किशोर सागर तालाब के रमणीय वातावरण में आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन ने सहभागिता की। राष्ट्रप्रेम से जुड़े इस नवीन एवं प्रेरणादायी प्रयास की नागरिकों द्वारा मुक्तकंठ से सराहना की गई।
यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस की भावना को सुदृढ़ करने वाला रहा, बल्कि युवाओं और समाज में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने का सफल प्रयास सिद्ध हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!