“हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” के जयकारों से गूंजा ट्रांसपोर्ट नगर

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में श्रद्धा, भक्ति और संगीत से सराबोर भव्य श्री श्याम महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन 25 जनवरी की रात्रि अनंतपुरा स्कीम स्थित स्काई पार्क मल्टी के समीप, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में किया गया। जैसे ही “श्याम तेरे भगतों को तेरा ही सहारा है”, “हे दुख भंजन”, “कन्हैया की दीवानी”, “मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे”, “खाटू वाले श्याम तेरी जय हो”, “श्याम धणी म्हाने दर्शन देजो”, “बाबा श्याम बुला ले रे” और “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” जैसे प्रसिद्ध भजन गूंजे, पूरा परिसर भक्तिरस से ओतप्रोत हो गया। श्रद्धालु तालियों और जयकारों के साथ भजनों की धुन पर झूमते नजर आए।

आयोजन संयोजक पंकज बजाज ने बताया कि कार्यक्रम श्री श्याम मित्र मंडल संस्था के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य बाबा श्याम की भक्ति, सेवा और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना रहा। आयोजन स्थल पर बाबा श्याम का भव्य दरबार हजारों सुगंधित पुष्पों से सजाया गया। दिल्ली से मंगाए गए विशेष फूलों तथा 41 किलो फलों से श्रृंगार किया गया। साथ ही बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बन गया।

कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार गिरिराज शरण (जयपुर), आरती माली (इंदौर) तथा पंकज म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी सुमधुर एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते रहे।

श्रद्धालु देर रात तक भजनों का आनंद लेते रहे। आयोजन में आशीष अग्रवाल, मयंक जैन, लाकेश अग्रवाल, जतिन, हरिश बजाज, राजेश गोयल, कमल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!