संजय कुमार
– महाशिवरात्रि महोत्सव पर भव्य आयोजन, शिव मंत्रों से गूंजेगा शिवपुरीधाम
कोटा, 15 फरवरी। देशभर में 525 शिवलिंगों के लिए प्रसिद्ध थेगड़ा स्थित शिवपुरीधाम आश्रम में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन 17 फरवरी से 26 फरवरी तक होगा। इस दस दिवसीय महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ, कलश यात्रा और भव्य शिवलिंग श्रृंगार सहित अनेक कार्यक्रम होंगे, जिससे शिवभक्तों में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है।


कलश यात्रा से होगा शुभारंभ, शिव कथा में बहेगी भक्तिरस की धारा
शिवपुरीधाम के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 भीष्म महंत नागा बाबा सनातनपुरी जी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि महोत्सव एवं श्री राणा रामपुरी जी महाराज की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह आयोजन किया जा रहा है।
17 फरवरी को श्री गणेश पूजन एवं कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा। प्रातः 11 बजे अमृत सरोवर जलकुंड में पूजा-अर्चना के बाद 101 कलशों के साथ महिलाएं भव्य कलश यात्रा निकालेंगी। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक शास्त्री नारायण लाल शर्मा द्वारा भक्तों को श्री शिव महापुराण कथा का रसपान कराया जाएगा।
23 फरवरी से महारूद्री यज्ञ, 25 फरवरी को 525 शिवलिंगों का अभिषेक और भंडारा
महाराज सनातनपुरी जी ने बताया कि 23 फरवरी से तीन दिवसीय नवकुंडीय महारूद्री यज्ञ आयोजित होगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक भक्तगण लाखों आहुतियां अर्पित करेंगे।
25 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति, 525 शिवलिंगों का भव्य रुद्राभिषेक और श्रृंगार तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
महाशिवरात्रि पर होगा दिव्य श्रृंगार, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब
25 फरवरी की संध्या पर शिवपुरीधाम के सभी 525 शिवलिंगों को नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे, जिससे पूरा धाम अद्भुत आभा से दमक उठेगा।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवलिंगों के दर्शन, पूजन और विशेष अनुष्ठान होंगे, जिसमें हजारों श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन हेतु उमड़ेंगे।
शिवभक्तों के लिए अद्भुत आध्यात्मिक अवसर
शिवपुरीधाम के इस महोत्सव में धर्म, आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिलेगा। भक्तगण महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें।