प्रमुख संवाद
कोटा, 05 मार्च: राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं में समाज सेवा की भावना विकसित करना और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना था।
कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने कहा कि “एनएसएस केवल सेवा का माध्यम नहीं, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का पाठशाला भी है।” उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो. दिनेश बिरला ने कहा कि यह शिविर छात्रों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता विकसित करने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए युवाओं को समाज में स्वच्छता और जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में योग सत्र, स्वच्छता अभियान, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एनएसएस चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश भट्ट के निर्देशन में संपन्न इस कार्यक्रम ने छात्रों में सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ किया।