Written by: Sanjay kumar
Published : 12 March 2025
खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन, 43 घंटे तक दर्शन रहेंगे बंद
सीकर, राजस्थान: सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का भव्य समापन हो गया। इस अवसर पर सूरजगढ़ का पवित्र निशान बाबा श्याम के शिखर पर चढ़ाया गया। साथ ही, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए 43 घंटे तक दर्शन बंद करने की घोषणा की है।
कब और क्यों बंद रहेंगे दर्शन?
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि 13 मार्च की रात 10 बजे से 15 मार्च की शाम 5 बजे तक मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान 14 मार्च को होली पर विशेष पूजा और 15 मार्च को बाबा श्याम का तिलक उत्सव संपन्न होगा।
फाल्गुनी मेले में उमड़े लाखों श्रद्धालु
12 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन मंगलवार को भव्य भोग आरती और छप्पन भोग की झांकी के साथ हुआ। इस वर्ष देशभर से करीब 20 लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। हालांकि, यह संख्या पिछले साल से 10 लाख कम रही।
खाटू श्याम के शिखर पर सूरजगढ़ निशान
परंपरा के अनुसार, झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ निशान को बाबा श्याम के चरणों में अर्पित किया गया और फिर शिखर पर फहराया गया। यह देशभर में इकलौता ऐसा निशान है जो बाबा श्याम के शिखरबन्ध पर प्रतिष्ठित किया जाता है।
शांतिपूर्ण रहा मेला, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के चलते इस बार मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
होली के बाद लौटेंगे श्रद्धालु
अब भी हजारों भक्त खाटू नगरी में रुके हुए हैं, जो बाबा श्याम के साथ होली खेलकर ही प्रस्थान करेंगे। बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक उत्सव के बाद मंदिर के पट 15 मार्च को शाम 5 बजे श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिए जाएंगे।