पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के विरोध में आतंकवादियो का पुतला जलाया

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 26 अप्रैल 2025 । कोटा दक्षिण नगर निगम वार्ड 27 से कॉंग्रेस पार्षद अनुराग गौतम द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानी आतंकवादियो का पुतला जलाया गया साथ ही केंडल मार्च निकालकर शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम भी मौजूद रही।
राखी गौतम ने कहा कि आतंक के ख़िलाफ़ पूरा देश एक जुट है जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरता पूर्ण है। मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए आगे ऐसी कोई घटना ना हो उसकी पूरी कोशिश करना चाहिए और इस हमले को जिसने भी अंजाम दिया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए।
अनुराग गौतम ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सब को अंदर तक झकझोर दिया है। पहलगाम कोई सीमावर्ती इलाका नहीं है बल्कि कश्मीर का अंदरूनी इलाका है जो पर्यटन के लिए मशहूर है। यहां तक पहुंचे आतंकी पर्यटकों को निशाना बनाकर देशभर में दहशत फैलाने के नापाक इरादे रखते हैं।

आतंकियों ने पत्नियों और बच्चों को अलग कर कोई रहम नहीं दिखाया बल्कि ऐसा इसलिए किया जिससे महिलाओं और बच्चों को उनके पति और पिता की उनकी आंखों के सामने मारने का जीवनभर का दुख और सदमा दे सकें।

हथियारों के बल पर निहत्थों को निशाना वाले समझ लें भारत देश कभी ऐसे कायराना हमलों से न डरा है और न ही डरेगा। ऐसे आतंकियों को हमारे सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी, मंडल अध्यक्ष श्याम गौतम ,प्रेमराज पालीवाल,चेतन पारेता, संजय जैन,पूर्व nsui जिला अध्यक्ष प्रफुल पाठक,छात्रसंघ अध्यक्ष अर्पित जैन,योगेश विजय, प्रवीण पांचाल,प्रदीप यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!