Written by : प्रमुख संवाद
बारां /शाहाबाद, 27 अप्रैल।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शाहाबाद उपखंड कार्यालय परिसर को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। उपखंड अधिकारी श्री मुकेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से कार्यालय परिसर में सफाई कार्य को प्राथमिकता से अंजाम दिया जा रहा है।
एसडीएम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान परिसर की संपूर्ण साफ-सफाई के साथ-साथ हरियाली बढ़ाने के प्रयास भी किए जाएंगे। अभियान के तहत पेड़-पौधों के बीच उगी खरपतवार को हटाया जा रहा है, अवशेषों को साफ किया जा रहा है तथा व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण की तैयारी की जा रही है, ताकि परिसर को स्वच्छ और हराभरा बनाया जा सके।
एसडीएम मीणा ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसरों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें और हरियाली को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित परिसर न केवल कार्यस्थल को सुंदर बनाते हैं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।
इस स्वच्छता अभियान में एसडीएम श्री मुकेश चंद्र मीणा के साथ कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।