Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 28 अप्रैल। राजनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,कोटा में 35 लाख रुपये की लागत से कोटा राउण्ड टेबल 281 द्वारा निर्मित नए भवन का उद्घाटन भव्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर कोटा सिटी की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, जबकि राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैतन्य देव सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुतोष संचेती विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
विद्यालय में हुआ विकास कार्य
टेबल चैयरमेन निमिष पराशर ने बताया कि निर्माण कार्य पिछले वर्ष 1 अक्टूबर, 2024 को प्रारंभ हुआ था और इसे 27 अप्रैल, 2025 को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत 6 नए कक्षा-कक्षों का निर्माण,लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय सुविधाओं का नवीनीकरण,बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेल क्षेत्र का विकास, हरित वातावरण के लिए वृक्षारोपण के कार्य करवाएं गए है। इस विकास से विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक और खेल सुविधाएँ मिल सकेंगी।
शिक्षा हमारे समाज की रीढ़
समारोह में मुख्य अतिथि अमृता दुहान ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा हमारे समाज की रीढ़ है और सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि कोटा राउण्ड टेबल 281 के प्रयासों से इस विद्यालय में ऐसी आधुनिक सुविधाएँ विकसित की गई हैं। ये निर्माण कार्य केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये हमारे विद्यार्थिओं के उज्जवल भविष्य की नींव हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे विश्वास है कि इन सुविधाओं से विद्यार्थिओं के समग्र विकास में मदद मिलेगी और वे न केवल अकादमिक रूप से बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। मैं KRT 281 की टीम को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए बधाई देती हूँ।”
बेहतर शिक्षा का आधार
राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैतन्य देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “राउंड टेबल का मुख्य उद्देश्य समाज के विकास में योगदान देना है। आज हमें गर्व है कि हम इस विद्यालय के माध्यम से 200 बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहयोग कर पा रहे हैं। विद्यार्थिओं के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा बेहतर शिक्षा का आधार है।” उन्होंने कोटा राउण्ड टेबल 281 के अध्यक्ष नेमिश पराशर और उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा, “मैं टेबल 281 की पूरी टीम को इस सफल परियोजना के लिए बधाई देता हूँ। उनके अथक प्रयासों से ही यह कार्य समय पर पूरा हो पाया है।”
कोटा राउण्ट टेबल 281 का योगदान
इस परियोजना का नेतृत्व कोटा राउण्ट टेबल 281 द्वारा किया गया, जिसके अध्यक्ष नेमिश पराशर, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पोद्दार, सचिव सारांश मित्तल और कोषाध्यक्ष श्री श्रेष्ठा हैं। अपने संबोधन में पराशर ने स्कूल प्रशासन, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि KRT 281 आगे भी ऐसे समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कोटा राउण्ट टेबल 281 और सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।