208 दिन तक निरंतर विद्युत उत्पादन कर कोटा थर्मल की चौथी इकाई ने रचा नया कीर्तिमान

Written by : प्रमुख संवाद


मुख्य अभियंता के नेतृत्व में ऐतिहासिक उपलब्धि, स्टाफ का हुआ सम्मान

कोटा, 1 मई 2025।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के कोटा तापीय विद्युत गृह (कोटा थर्मल) की चौथी इकाई ने तकनीकी दक्षता और प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लगातार 208 दिन तक निर्बाध विद्युत उत्पादन कर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। यह रिकॉर्ड कोटा थर्मल के सतत प्रदर्शन और अभियंताओं-कर्मचारियों की निष्ठा का प्रमाण है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर कोटा थर्मल के मुख्य अभियंता के. एल. मीणा ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता वाय. एस. कटियार के साथ स्टेज-2 कंट्रोल रूम पहुंचकर परिचालन विंग के उप मुख्य अभियंता शैलेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता संजय अग्रवाल, धर्मेन्द्र माहेश्वरी सहित समस्त अभियंताओं और कर्मचारियों का मुंह मीठा कराते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अभियंता के. एल. मीणा ने इस उपलब्धि पर कहा, “थर्मल की यह चौथी इकाई वर्ष 1990 से विद्युत आपूर्ति कर रही है और यह निरंतर प्रदर्शन हमारे अभियंताओं की दक्षता और निष्ठा का प्रतिफल है। 208 दिन तक लगातार बिना किसी तकनीकी अवरोध के उत्पादन करना आसान नहीं था, लेकिन हमारी टीम ने यह संभव कर दिखाया।”

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) कोटा थर्मल इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप तथा राजस्थान विद्युत उत्पादन मजदूर संघ (INTUC) के राजीव उपाध्याय ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय मुख्य अभियंता के. एल. मीणा के नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं टीम भावना को दिया।

इस अवसर पर थर्मल परियोजना के मुख्य लेखा अधिकारी एम. एल. मकवाना, उप मुख्य अभियंता सुनीत जैन, अधीक्षण अभियंता आर. के. चौधरी, युवराज मदान, बलजीत चौधरी, विनोद अग्रवाल, सुभाष चौधरी, तथा अधिशाषी अभियंता एन. के. शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कोटा थर्मल की यह उपलब्धि राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद है और भविष्य में ऊर्जा उत्पादन की नई ऊंचाइयों को छूने का संकेत देती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!