Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 2 मई। जिले में विकास कार्यों के मद्देनजर रोड़ कटिंग व पुर्ननिर्माण के संबंध में विभिन्न विभागों से सामंजस्य बनाए रखने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) होंगे। इसके अलावा सचिव, कोटा विकास प्राधिकरण, आयुक्त, नगर निगम कोटा (उत्तर एवं दक्षिण), मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल), अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अधीक्षण अभियंता, जेवीवीएनएल, अधीक्षण अभियंता आर.यू.आई.डी.पी., जिला महाप्रबंधक, राजस्थान स्टेट गैस एवं टोरेंट गैस लि. कोटा एवं सीओओ, कोटा विद्युत वितरण निगम (केईडीएल) इस समिति के सदस्य होंगे।
जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक निर्माण कार्यकारी एजेंसी के लिए उक्त समिति से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत ही रोड़ कटिंग का कार्य करेगी। निर्माण कार्यकारी ऐजेन्सी द्वारा कार्य का अंतिम भुगतान समिति द्वारा रिपेयरिंग, एनओसी दिये जाने के उपरांत ही किया जाएगा। प्रत्येक विभाग द्वारा सड़क निर्माण संबंधी कार्ययोजना समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। किसी आपातकालीन परिस्थिति में रोड़ कटिंग या निर्माण आवश्यक होने पर संबंधित विभाग पारस्परिक सामंजस्य से कार्य करने के उपरांत पश्चातवर्ती अनुमोदन समिति से प्राप्त करेंगे तथा कोटा विकास प्राधिकरण, आवासन मण्डल, सार्वजनिक निर्माण विभाग या अन्य ऐजेंसी द्वारा बनाई जाने वाली नई योजनाओं में टेलीकॉम ऐजेन्सियों द्वारा समिति के पूर्व अनुमोदन प्राप्त कर अपनी-अपनी लाईनें बिछाया जाना सुनिश्चित करेंगे ताकि भविष्य में आवश्यक रोड़ कटिंग की प्रवृति से बचा जा सकें।