Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 3 मई 2025।
कोटा तापीय विद्युत गृह (थर्मल) परिसर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) का 78वां स्थापना दिवस दो सक्रिय संगठनों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। दोनों संगठनों ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण, श्रद्धांजलि, विचार-विमर्श और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किए, जिनमें सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों और पदाधिकारियों ने भाग लिया।

थर्मल कर्मचारी संघ (इंटक), कोटा
थर्मल परिसर स्थित नए कार्यालय, शेड नंबर 9 में थर्मल कर्मचारी संघ (इंटक), कोटा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री विश्वकर्मा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं कार्यालय पर इंटक ध्वज फहराकर “इंटक यूनियन जिंदाबाद” के नारों से परिसर गूंज उठा।
पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं तथा संगठन को मजबूत बनाने पर विचार रखे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंटक जिला अध्यक्ष हेमन्त दाधीच, संघ के सलाहकार भानुप्रताप सिंह, अध्यक्ष महेश चन्द डागुर, महामंत्री ललित कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश मीणा, संयुक्त महामंत्री उत्तम खटीक, मुकेश झींगोनियां, मुकेश जाट, मुकेश कुमावत, मुकेश मालव, मुकेश मीणा, नरेश गालव, नरेश बैरवा सहित अनेक महिला सदस्य उपस्थित रहे।

राजस्थान विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन (इंटक)
दूसरा कार्यक्रम राजस्थान विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन (इंटक) द्वारा संगठन कार्यालय में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संरक्षक कैलाश कछावा एवं मुख्य सलाहकार डी. पी. मिश्रा उपस्थित रहे।
शाखा अध्यक्ष पूरणमल शर्मा एवं महामंत्री मोहम्मद रफीक ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
वक्ताओं ने इंटक की स्थापना से लेकर आज तक के संघर्षों और उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया।
अंत में महामंत्री मोहम्मद रफीक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष राजीव उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक चौधरी, उपाध्यक्ष भरत सुमन, हरीश चौहान, प्रचार मंत्री धर्मवीर, मीडिया कॉर्डिनेटर रामविलास नागर, सचिव राकेश बंजारा, नीरज राजौरिया, मनोज चंदेल, अमितेंद्र सिंह, देवेंद्र गुर्जर, दुर्गेश, दीपक चतुर्वेदी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
संगठनात्मक विविधता और लोकतांत्रिक सक्रियता की प्रतीक
यह स्थापना दिवस इस बात का प्रतीक बना कि कोटा थर्मल में इंटक से संबद्ध दो संगठन सक्रिय हैं, जो अपने-अपने ढंग से श्रमिकों के हितों की रक्षा व संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से एक ही ध्येय – श्रमिक एकता – की भावना प्रकट हुई।