Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 4 मई।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को कनवास क्षेत्र में 13 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रमों का आयोजन लोढ़ाहेड़ा, हिंगोनिया और कनवास पंचायत में हुआ। इस दौरान 6 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण भी किया गया।


अपने संबोधन में ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चित आपूर्ति है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालयों की स्थापना से बेटियों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा। “जब बेटियों को अवसर मिलता है, तो वे अपनी मेहनत और लगन से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाती हैं,” मंत्री ने कहा। उन्होंने कहा कि अब कनवास में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना से युवाओं को तकनीकी शिक्षा में भी नए अवसर मिलेंगे।
मंत्री नागर ने आवाँ चौराहे से धुलेट चौराहे तक बनने वाले 2 करोड़ रुपए की लागत वाले गौरव पथ की भी घोषणा की। इससे महाविद्यालय और बाईपास मार्ग दोनों को जोड़ा जाएगा।
लोढ़ाहेड़ा में उन्होंने कालीसिंध पर एनिकट निर्माण, तीन किमी ग्रेवल रोड और परवन सिंचाई योजना के विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि “हर खेत को पानी और हर घर को शुद्ध पेयजल पहुंचाना हमारा संकल्प है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पक्के मकान, महिलाओं को शौचालय, किसानों को सम्मान निधि और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं देश के हर वर्ग तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि खाद्य सुरक्षा पोर्टल के माध्यम से वंचित परिवारों को जोड़ने में सहयोग करें।
बाछीहेड़ा में मंत्री नागर ने तालाब मरम्मत, गौशाला निर्माण और सड़क पैचवर्क के लिए स्वीकृति की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से चर्चा कर विकास कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन भी दिया।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास:
- कनवास में 6 करोड़ की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
- मामोर-हिंगोनिया-वाया केशोली-बाछीहेड़ा सड़क (4.41 करोड़)
- बाछीहेड़ा तालाब सुदृढ़ीकरण (61 लाख)
- लोढ़ाहेड़ा में एनीकट नवीनीकरण (1.98 करोड़)
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, क्रय-विक्रय समिति अध्यक्ष ओम मेहता, भाजपा नेता विशाल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण।