आवासन मंडल देगा आवासीय सपनों को उड़ान, 50% तक छूट के साथ राज्यभर में आयोजित होंगे विशेष शिविर

Written by : Sanjay kumar


जयपुर, कोटा, जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा सहित कई शहरों में 6 से 28 मई तक लगेंगे आवास शिविर

जयपुर/कोटा, 5 मई। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से अपने घर का सपना संजोए आमजन के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत किया गया है। मंडल 6 मई से 28 मई तक राज्य के विभिन्न शहरों में विशेष शिविरों का आयोजन कर रहा है, जहां निर्मित फ्लैट्स और आवासों की बिक्री 50% तक की छूट पर की जाएगी।

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को किफायती दरों पर तैयार मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर में महला आवासीय योजना, जोबनेर रोड पर 6 और 7 मई को शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विभिन्न आय वर्ग के लिए फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। इन फ्लैट्स की प्रारंभिक कीमत मात्र 4,70,500 रुपये है।

शिविरों का कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा:

  • 6 और 7 मई:
    • जयपुर: महला आवासीय योजना
    • कोटा: चोमहेला आवासीय योजना
    • बाड़मेर: मगरा आवासीय योजना
  • 13 और 14 मई:
    • जोधपुर: विवेक विहार योजना, कूड़ी भगतासनी योजना
    • कोटा: छीपाबड़ौद आवासीय योजना
  • 20 और 21 मई:
    • कोटा: छबड़ा योजना, मांगरोल योजना
    • भीलवाड़ा: सुवाणा आवासीय योजना
    • प्रतापगढ़: आवासीय योजना
  • 27 और 28 मई:
    • बांसवाड़ा: परतापुर आवासीय योजना
    • बूंदी: नैनवा आवासीय योजना

डॉ. शर्मा ने आमजन से अपील की है कि वे अपने निकटतम शिविर में पहुँचकर इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने घर का सपना साकार करें।

संपर्क:
अधिक जानकारी के लिए संबंधित आवासन मंडल कार्यालय से संपर्क करें या आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण प्राप्त करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!