Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 5 मई। भारत-तिब्बत सहयोग मंच, चित्तौड़ प्रांत द्वारा सोमवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि मंच का स्थापना दिवस 5 से 9 मई तक पूरे प्रांत में सादगीपूर्वक मनाया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप लिया गया है।
प्रांत अध्यक्ष अरविन्द कौशल ने बताया कि मंच का उद्देश्य कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराना, तिब्बत की आज़ादी और हिमालयी पर्यावरण की रक्षा है। स्थापना दिवस के अवसर पर महिला, युवा, पर्यावरण सहित विभिन्न विभागों द्वारा सेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रांतीय प्रचार प्रमुख अरविंद सिसोदिया ने जानकारी दी कि मंच की स्थापना 5 मई 1999 को धर्मशाला (हिमाचल) में दलाई लामा और इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में हुई थी। उन्होंने बताया कि मंच सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी कार्य करता है, जिसमें नारी शोषण, धर्मांतरण, जनसंख्या विस्फोट व प्रदूषण जैसी समस्याएं शामिल हैं।
बैठक में प्रखर कौशल, पुरुषोत्तम दाधीच, अरविंद जौहरी, नरेन्द्र सिंह जादौन और हुकूमत सिंह झाला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।