जिले में आबकारी विभाग का विशेष अभियान जारी, कई मदिरा दुकानों पर अनियमितताएं पर कार्रवाई

Written by : लेखराज शर्मा


बारां, 14 मई। आबकारी आयुक्तालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार जिले की मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जोन कोटा, नरेश मालव और उपायुक्त आबकारी निरोधक दल, जोन कोटा, अतुल अग्रे ने टीम के साथ विभिन्न मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, देशी मदिरा दुकान नगरपरिषद बारां मेलखेड़ी रोड़ और देशी मदिरा दुकान लिसाड़िया पर निर्धारित मूल्य (एम.आर.पी.) से अधिक पर शराब बेचने के मामले दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त, देशी मदिरा दुकान नगरपालिका अन्ता सीसवाली रोड़ दुकान न० 1, देशी मदिरा दुकान नगरपरिषद बारां धानमण्डी दुकान नम्बर 1, देशी मदिरा दुकान नगरपरिषद बारां धानमण्डी दुकान नम्बर 2, देशी मदिरा दुकान नगरपरिषद बारां धानमण्डी दुकान नम्बर 3 और देशी मदिरा दुकान बोहत पर अन्य अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते इन दुकानों पर भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी बारां ने बताया कि 28 अप्रैल, 2025 से 16 मई, 2025 तक चल रहे इस विशेष अभियान के दौरान जिले में अवैध हथकड़ शराब, मिलावटी और नकली शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत अब तक कुल 29 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
यह अभियान जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग आगे भी इस तरह के निरीक्षण और कार्रवाई जारी रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!