Written by : प्रमुख संवाद
भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए बनाई जाएगी ठोस कार्य योजना
कोटा, 14 मई।
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा बुधवार को दिवंगत परिवहन निरीक्षक स्व. नरेश कुमार के कोटा स्थित आवास पहुँचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
डॉ. बैरवा ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके साथ पूरी तरह खड़ी है और हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से पूरा परिवहन विभाग आहत है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जल्द ही विभागीय स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाई जाएगी।
परिजनों से भेंट के पश्चात उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस कोटा पहुँचे, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।