Written by : Sanjay kumar
मुख्य वक्ता होंगे आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर
कोटा, 15 मई।
विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत की ओर से देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला वार्षिक “देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह” इस वर्ष 18 मई, रविवार को कोटा में आयोजित होगा। यह गरिमामयी समारोह प्रातः 11 बजे शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, श्रीनाथपुरम परिसर में संपन्न होगा।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद महेश गुप्ता करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सुबोध कुमार, निदेशक, सतत शिक्षा विद्यापीठ एवं विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता विभाग, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा उपस्थित रहेंगे।
छह श्रेणियों में चयनित पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित:
विश्व संवाद केंद्र, चित्तौड़ के सचिव प्रवीण कोटिया ने जानकारी दी कि पत्रकारों को छह विशिष्ट श्रेणियों में “नारद सम्मान” से नवाजा जाएगा। प्रत्येक श्रेणी के लिए चयनित पत्रकार को 11,000 रुपए की सम्मान राशि भेंट की जाएगी। ये छह श्रेणियां इस प्रकार हैं:
- उत्कृष्ट स्तम्भकार नारद सम्मान
- उत्कृष्ट डिजिटल पत्रकार नारद सम्मान
- उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (YouTube) नारद सम्मान
- उत्कृष्ट छायाकार (फोटो/वीडियो) नारद सम्मान
- उत्कृष्ट महिला / स्त्री सरोकार पत्रकार नारद सम्मान
- उत्कृष्ट प्रिंट पत्रकार नारद सम्मान
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई:
इन पुरस्कारों हेतु 10 मई 2025 तक गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पत्रकार स्वयं आवेदन कर सकते हैं अथवा उनके सहयोगी मित्र उनकी प्रविष्टि भेज सकते हैं। सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन प्रदेश स्तर की वरिष्ठ पत्रकारों की चयन समिति द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में केवल एक श्रेष्ठ पत्रकार का चयन कर उसे सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान हेतु पात्रता व कार्यक्षेत्र:
इस कार्यक्रम में केवल चित्तौड़ प्रांत के अंतर्गत आने वाले पत्रकार ही भाग ले सकते हैं। इस क्षेत्र में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, ब्यावर, प्रतापगढ़ एवं सलूंबर जिले सम्मिलित हैं।
विगत वर्षों में भी रहा भव्य आयोजन:
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन वर्षों से यह सम्मान समारोह पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीडियाकर्मियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। गतवर्ष इसका आयोजन भीलवाड़ा में हुआ था, जिसमें सैकड़ों पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था।
इस वर्ष आयोजन समिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक पन्नालाल शर्मा, सह विभाग कार्यवाह नरेन्द्र कांसूरिया, अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सचिव देवेंद्र मालव सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।