दिव्य ब्रह्म ज्योति” पत्रिका विमोचन समारोह की तैयारियाँ जोरों पर, कोटा में होगा भव्य आयोजन

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 15 मई। ब्राह्मण समाज की संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आद्यगौड़ बृहस्पति ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा प्रकाशित पत्रिका “दिव्य ब्रह्म ज्योति” के द्वितीय संस्करण का विमोचन समारोह आगामी रविवार, 18 मई को “पुरुषार्थ भवन”, गोबरिया बावड़ी, मेन चौराहा पर दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में हाडौती संभाग से हजारों की संख्या में आद्यगौड़ बृहस्पति ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे।
इस विशेष आयोजन के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने, युवाओं को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने तथा समाज की एकता को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हाल ही में संस्था द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन चर्चा हुई और सभी ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष रतनलाल शर्मा, उपमहामंत्री चंद्रकेतु भारद्वाज, महासचिव पुरुषोत्तम भारद्वाज, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष परमानन्द कौशिक, उपाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा, कार्यक्रम संयोजक राम शर्मा, महासचिव नवयुवक मंडल अरविंद भारद्वाज तथा मीडिया प्रभारी मुरली मनोहर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को समाजहित में ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में श्रद्धेय बाबूलाल शर्मा (सह महंत, बृहस्पति धाम मंदिर, जयपुर) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। साथ ही श्रद्धेय स्वामी हेमा सरस्वती (महामंडलेश्वर, मोजी बाबा योग आश्रम), श्रद्धेय सनातन पुरी महाराज (संरक्षक, हाड़ौती विरक्त मंडल), तथा श्रद्धेय गोपालकृष्ण पंचारिया (संस्थापक, ब्रह्म परिषद , मंदसौर, म.प्र.) जैसे विशिष्ट अतिथि भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के साथ वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा स्वस्तिवाचन व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जाएगी। इसके उपरांत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। साथ ही विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय भी मंच से कराया जाएगा, जो समाज में विवाह संबंधित संवाद को सहज और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।मुख्य आकर्षण के रूप में “दिव्य ब्रह्म ज्योति” पत्रिका का विमोचन किया जाएगा और इस अवसर पर पत्रिका की उपयोगिता व समाजहित में इसके योगदान पर विचार व्यक्त किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!