बल्लभबाड़ी निवासियों ने नहर की गंदगी और बदबू के खिलाफ KDA सेक्रेटरी को सौंपा ज्ञापन

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 11 जून 2025
कोटा शहर के प्रमुख क्षेत्रों – बल्लभबाड़ी, गुमानपुरा और राजीव गांधी कॉलोनी के निवासियों ने वर्षों से जारी नहर की गंदगी, बदबू और बीमारियों के खिलाफ एकजुट होकर बड़ा कदम उठाया। नागरिकों ने कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) के सचिव और आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए नहर की साफ-सफाई, पुनर्निर्माण और निगरानी की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नहर में हर वर्ष करीब 8 महीने तक गंदा पानी, कचरा, प्लास्टिक और मरे हुए जानवरों के अवशेष जमा रहते हैं, जिससे चारों तरफ बदबू फैलती है और संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों को हर वर्ष अस्पतालों में भर्ती होना पड़ता है, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को।

निवासियों का कहना है कि:
पूर्ववर्ती सरकार के समय नगर विकास न्यास कोटा द्वारा किशोर सागर की सफाई व्यवस्था हेतु पुलिया के नीचे एक बड़ा गेट लगाया गया था और नहर के किनारे ‘चंदन क्वार्टर’ नामक एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था। पहले वहां 24 घंटे सफाईकर्मी तैनात रहते थे और नहर की सफाई नियमित होती थी। लेकिन पिछले 3-4 वर्षों से रखरखाव पूरी तरह बंद हो गया है। अब चंदन क्वार्टर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है, जहाँ शराबखोरी, लूटपाट और आपराधिक गतिविधियों की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे स्थानीय महिलाओं और राहगीरों को भारी असुरक्षा महसूस होती है।

निवासियों को हर साल सड़क पर उतर कर विरोध करना पड़ता है, तब जाकर प्रशासन हरकत में आता है और अस्थायी सफाई कराता है।

निवासियों की प्रमुख मांगें:

  1. नहर की स्थायी और नियमित सफाई के लिए ठोस योजना लागू की जाए।
  2. पुलिया के नीचे लगे गेट की मरम्मत और संचालन बहाल किया जाए।
  3. चंदन क्वार्टर की सुरक्षा और उपयोगिता पुनः सुनिश्चित की जाए।
  4. असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
  5. नहर क्षेत्र में सीसीटीवी और पुलिस गश्त की व्यवस्था हो।

स्थानीय समाजसेवियों और नागरिकों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि यह समस्या केवल स्वच्छता की नहीं बल्कि जन-स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था की भी है, जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख नागरिकों में शामिल हैं:
जफर मोहम्मद (मो. 9828275286), जुगनू वर्मा, सय्यद अली मूर्तीजा, अतीक, विजय, गोपाल, मोनू, सोनू, राजेन्द्र, हलीम, रसूल भाई, इरफान, गुलाम मुस्तफा, अमित वेल्कमा, कारलू राजेन्द्र सहित समस्त बल्लभबाड़ी एवं राजीव गांधी कॉलोनी के निवासी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!