गरीबी में ऐतिहासिक गिरावट, वैश्विक कूटनीति में नेतृत्व, कांग्रेस पर करारा प्रहार – मोदी सरकार की 11वीं वर्षगांठ पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 11 जून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने आज कोटा में पत्रकारों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्षों के शासन को सफलता, संवेदनशीलता और संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने विश्व बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अत्यधिक गरीबी से ग्रस्त 17.1 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है, जो अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है।

भारत अब आत्मनिर्भर, सुरक्षित और निर्णायक राष्ट्र

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सिद्ध कर दिया कि मजबूत नेतृत्व के साथ राष्ट्र सिर्फ आगे नहीं बढ़ता, बल्कि दुनिया को दिशा भी देता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोलते हुए कहा कि भारत ने लैप्रोस्कोपिक सैन्य तकनीक से पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। बिना व्यापक युद्ध के, भारत ने आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त किया और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को पंगु बनाकर युद्ध रोक दिया। यह रणनीति अहिंसात्मक युद्ध का वैश्विक मॉडल बन गई है।

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष

अग्रवाल ने डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ‘सीजफायर’ बयान को अवास्तविक और हास्यास्पद करार देते हुए कहा:

“जब ट्रेन नहीं चलती और कुछ बच्चे उतरकर उसे धकेलते हैं, तो उन्हें लगता है कि हमने ट्रेन चला दी। ट्रंप की स्थिति कुछ ऐसी ही हो गई है।”
उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पूरी दुनिया ट्रंप को नजरअंदाज करने लगी है, कांग्रेस के नेता और उनके चाटुकारों को छोड़कर।

राहुल गांधी पर तीखा हमला: ‘मूर्ख व्यक्ति जो कांग्रेस को समाप्त कर रहा है’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए अग्रवाल ने कहा:

“राहुल गांधी मूर्ख हैं और वह कांग्रेस को ही समाप्त करने पर आमादा हैं। भगवान उनकी इच्छा शक्ति और मजबूत करे, ताकि यह कार्य शीघ्र संपन्न हो।”
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि देश के करोड़ों नागरिक राहुल गांधी को इस ‘संकल्प’ के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे, क्योंकि दो-चार वर्षों में कांग्रेस पूरी तरह से राजनीतिक नक्शे से मिट जाएगी

राजस्थान सरकार पर चुप्पी लेकिन संकेत स्पष्ट

प्रेस वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने राजस्थान सरकार की नाकामियों और क्षेत्रीय मुद्दों पर प्रतिक्रिया मांगी, तो डॉ. अग्रवाल ने साफ कहा कि यह वक्त मोदी सरकार की 11 वर्षों की विकास यात्रा को समर्पित है। उनकी यह मौन प्रतिक्रिया भी राज्य सरकार पर टिप्पणी से कम नहीं थी

आर्थिक मोर्चे पर भारत का अभूतपूर्व उत्थान

  • जीडीपी 2.1 ट्रिलियन USD से 4.3 ट्रिलियन USD तक पहुंची
  • प्रति व्यक्ति आय ₹72,000 से बढ़कर ₹2.35 लाख
  • रेपो रेट में 1% गिरावट से 50 लाख के होम लोन पर ₹7.71 लाख की बचत

गरीबों को प्राथमिकता देने वाली योजनाएं: वोटबैंक नहीं, विकास की राजनीति

  • 4 करोड़ आवास,
  • 12 करोड़ शौचालय,
  • 15 करोड़ नल कनेक्शन,
  • 12 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी,
  • 11 करोड़ किसान सम्मान निधि,
  • 81 करोड़ को खाद्य सुरक्षा,
  • 55 करोड़ को आयुष्मान भारत,
  • 68 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को मदद।

कर सुधार और रोजगार सृजन में बड़ा बदलाव

  • ₹12.75 लाख तक आय कर मुक्त,
  • कॉरपोरेट टैक्स 35% से 15%,
  • MSME को ₹27.25 लाख करोड़ का वित्तपोषण,
  • मुद्रा लोन की सीमा ₹10 लाख से ₹20 लाख

किसान हित में ऐतिहासिक कदम

  • किसान सम्मान निधि: ₹3.7 लाख करोड़,
  • फसल बीमा: ₹1.76 लाख करोड़,
  • खाद सब्सिडी: ₹2 लाख करोड़,
  • MSP में ऐतिहासिक वृद्धि,
  • किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा ₹6 लाख।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल

  • 68% मुद्रा लाभार्थी महिलाएं,
  • उज्ज्वला और आवास योजना में महिलाओं की भागीदारी,
  • 26 सप्ताह मैटरनिटी लीव,
  • 33% आरक्षण कानून,
  • LoC पर महिला सैनिकों की तैनाती,
  • ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध से मुस्लिम महिलाओं को मिला आत्मबल

शिक्षा और स्वास्थ्य में अभूतपूर्व विस्तार

  • IIT: 16 से 23,
  • IIM: 13 से 21,
  • AIIMS: 8 से 23,
  • मेडिकल कॉलेज: 387 से 790,
  • MBBS सीटें: 82,533 से 1,92,496,
  • युवाओं को प्रशिक्षण के लिए ₹2 लाख करोड़ की लागत से 5 नई योजनाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!