जनता की आवाज़ बनी कांग्रेस पार्षदों की एकजुटता – मुख्यमंत्री की यात्रा रद्द, प्रशासन को झुकना पड़ा

Written by : Sanjay Kumar


दिनांक: 07 जुलाई 2025
नगर निगम कोटा दक्षिण में आज कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने लोकतंत्र, संविधान और जनहित की रक्षा के लिए ऐतिहासिक एकता का प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे नगर निगम कार्यालय से दंडवत यात्रा के रूप में हुई, जो सीएडी सर्कल होते हुए गणेश मंदिर (एसी) तक पहुंची। इस सांकेतिक यात्रा में उपमहापौर पवन मीणा के साथ पार्षद इसरार मोहम्म, ददेवेश तिवारी, धनराज चेची, अंशु श्रंगी, किशन प्रजापति, लेखराज योगी, सोनू अब्बासी, दीपक वर्मा, कुलदीप गौतम, बादशाह खान, गफ्फार अंसारी, मनोज गुप्ता शामिल रहे।

भगवान गणेश को सौंपा गया प्रतीकात्मक ज्ञापन

गणेश मंदिर पहुंचकर कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन को जनहित में कार्य करने की सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए भगवान गणेश को ज्ञापन सौंपा।

महिला पार्षदों की विशेष सहभागिता भी देखने को मिली –
शालिनी गौतम, सुमन पेसवानी, तब्बसुम मिर्ज़ा, पिंकी प्रजापति, मोनिका विजय, शिवांगिनी सोनी, और सलिना शेरी ने धरने में मजबूती से भाग लिया।


मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की सूचना के बाद बढ़ा तनाव

दोपहर बाद यह सूचना मिली कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी निवास पर चायपान हेतु आ रहे हैं और उनका काफिला धरनास्थल के सामने से होकर गुजरेगा।

इस पर कांग्रेस पार्षदों ने शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया।

प्रशासन ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। पार्षदों से धरनास्थल खाली करने की अपील की गई, लेकिन सभी पार्षद अडिग रहे और टस से मस नहीं हुए।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ देर बाद प्रशासन द्वारा सूचित किया गया कि मुख्यमंत्री ने अपना कोटा दौरा रद्द कर दिया है।


एकता की जीत, प्रशासन और सत्ता को झुकना पड़ा

पवन मीणा (उपमहापौर) ने कहा –
“जब सत्ता बहरी हो जाए, तो जनता की आवाज़ को चुने हुए प्रतिनिधि ही बुलंद करते हैं। यह आंदोलन किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की गरिमा का है।”

देवेश तिवारी (पार्षद) ने कहा –
“सरकार निगम के माध्यम से विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहती है, लेकिन आज की एकजुटता ने दिखा दिया कि हम डरने वाले नहीं हैं।”

इसरार मोहम्मद (निर्माण समिति अध्यक्ष) बोले –
“विकास कार्यों में लगातार हो रही अनियमितताओं और पक्षपात के खिलाफ यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है।”


उपस्थित पार्षदगण और कांग्रेस कार्यकर्ता

आज के विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रमुख पार्षद:
कुलदीप प्रजापति, साहिब हुसैन, योगेंद्र शर्मा, अनुराग गौतम, प्रफुल्ल पाठक, सोनू भील, इरफान घोसी

साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में:
चेतन सोलंकी, जॉनटी बिरवाला, जयेश श्रंगी, प्रेम लाहौरीया, ज्योतिष सुमन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!