कोटा बना पर्यावरण संरक्षण का अग्रदूत – ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से हर नागरिक बना प्रकृति प्रहरी

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 7 जुलाई।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रविवार को रावतभाटा रोड स्थित मुकुंदरा अभयारण्य क्षेत्र में वन महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस अवसर पर पौधारोपण कर आमजन से प्रकृति की रक्षा हेतु सामूहिक संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोटा को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए एक जनआंदोलन की आवश्यकता है, जिसमें हर वर्ग, हर नागरिक सक्रिय भागीदारी निभाए।

बिरला ने कहा कि कोटा एक जागरूक और जीवंत शहर है, जो संकट के समय एकजुट होकर मिसाल पेश करता है। अब समय है कि हम सभी मिलकर वायु प्रदूषण, बढ़ते तापमान और बिगड़ते पर्यावरण संतुलन की चुनौती से लड़ें। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो बड़ा बदलाव संभव है।

बढ़ते एक्यूआई पर जताई चिंता

बिरला ने कोटा के बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को चिंताजनक बताते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए आज ही ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में प्रकृति की पूजा की परंपरा रही है, और अब बलिदान की नहीं, बल्कि संकल्प और समर्पण की आवश्यकता है।

बच्चों में हो पर्यावरण संरक्षण की प्रतिस्पर्धा

बिरला ने शिक्षकों से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर छात्र उस पेड़ की देखभाल करे, जो उसने लगाया है, और इसे अपने परिजनों के साथ साझा करे। इस प्रक्रिया से बच्चों में प्रकृति के प्रति सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनेगा।

प्रेरणा बने बजरंग लाल

बिरला ने कोटा निवासी पर्यावरण प्रेमी बजरंग लाल का उदाहरण देते हुए कहा कि वे सड़क किनारे अकेले पौधे लगाते हैं और उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड भी बनाते हैं। उनके जैसे नागरिक हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।

धरती को बचाने का संकल्प लें – मदन दिलावर

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि वृक्षों की घटती संख्या के कारण धरती का तापमान खतरनाक स्तर तक बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शिक्षा विभाग ने तीन करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और इस वर्ष भी विशेष सप्ताह में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

पौधारोपण को बनाएं जीवनशैली – हीरालाल नागर

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पौधारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन का स्वभाव बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर खुशी या स्मरणीय दिन को पौधा लगाकर मनाएं। ऊर्जा विभाग द्वारा भी पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी – संदीप शर्मा

कोटा उत्तर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि बरसात से पूर्व ही पौधारोपण की ठोस योजना बनानी चाहिए। उन्होंने खाली स्थानों, पार्कों और सार्वजनिक क्षेत्रों में पौधे लगाकर स्वयं जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता बताई।

धरती मां की देखभाल से मिलेगा सुंदर भविष्य – कल्पना देवी

लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि जैसे एक मां अपने बच्चे का पालन करती है, वैसे ही हमें हर पौधे को भी उसी ममता से पालना चाहिए। पौधों की रक्षा करना धरती मां को सुरक्षित रखना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को सुंदर भविष्य मिलेगा।

जनसैलाब और जागरूकता

वन महोत्सव कार्यक्रम में 10,000 पौधे कार्यक्रम स्थल पर और 25,000 पौधे जिलेभर में लगाए गए। स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन, अधिकारी, पर्यावरण कार्यकर्ता व नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हर पौधे के साथ लोगों का जुड़ाव और अपनापन स्पष्ट दिखाई दिया।

विशिष्ट उपस्थिति

कार्यक्रम में महापौर राजीव अग्रवाल, रामगोपाल बैरवा, पंकज मेहता सहित वन विभाग के अधिकारी अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव, मुथु एस, अनुराग भटनागर, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, विद्यार्थी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वन विभाग के कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!