Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 2 दिसंबर।
भारत विकास परिषद, अहिल्या शाखा ने रंगबाड़ी क्षेत्र स्थित घुमंतू परिवारों की बस्ती को गोद लेकर व्यापक सेवा एवं संस्कार कार्यक्रमों की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला अधिकारिता विभाग के आयुक्त मनोज मीणा उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संस्कार संयोजक किशन पाठक ने की।
संस्कार संयोजक किशन पाठक ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित और अभावग्रस्त परिवारों की सेवा करना ही परिषद का मूल ध्येय है। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ना, उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना तथा निरंतर संपर्क में रहकर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करना परिषद की प्राथमिकता है। उन्होंने शाखा सदस्यों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से बस्ती में पहुंचकर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएं।
मुख्य अतिथि मनोज मीणा ने बस्तीवासियों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ना आवश्यक है। उन्होंने विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम संयोजक एवं कोटा जिला सह–प्रभारी रचना पाठक ने बताया कि अहिल्या शाखा द्वारा बस्ती के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा अभियान की शुरुआत ए.वी. फ्री क्लासेज के निदेशक अक्षय वैष्णव के सहयोग से की गई है, ताकि बस्ती में कोई भी बच्चा निरक्षर न रहे। इसके अतिरिक्त सभी परिवारों को एक माह का निःशुल्क राशन किट प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में बस्ती की महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की योजना भी शुरू की जाएगी। साथ ही, बस्ती में नियमित रूप से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर स्वास्थ्य व सफाई के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
रक्तवीर अंकित प्रजापति के सहयोग से सभी बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन अक्षय वैष्णव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अहिल्या शाखा के पदाधिकारी रिंकी त्रिगुणायत, पूनम अवस्थी, नीता शर्मा, दीक्षा, अचला, बीना सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
