बोरखेड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन – भू-माफिया गिरोह के सरगना समेत 8 गुर्गे गिरफ्तार

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 19 मई 2025।
बोरखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने और धमकाने वाले सक्रिय भू-माफिया गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना कौशल मीणा समेत 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर उन्हें डरा-धमकाकर बेदखल करने का आरोप है। इस मामले में मुख्य आरोपी कौशल मीणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन (IPS) ने बताया कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के सिद्धांत को साकार करते हुए बोरखेड़ा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर यह सफलता हासिल की। इस गिरोह पर पूर्व में दर्ज मामले की जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि आरोपित लोग हथियारों के दम पर जमीनों पर अवैध कब्जा कर धमकी देते थे।

घटनाक्रम

13 मई 2025 को प्रतापनगर बोरखेड़ा निवासी बालचंद कुशवाह ने बोरखेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार अर्जुनपुरा गांव में स्थित उसकी 13 बीघा जमीन पर वह लंबे समय से खेती कर रहा था। अगस्त 2023 में कौशल मीणा अपने 8-10 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचा और जमीन छोड़ने की धमकी दी।

हालांकि इस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन था और वहां यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी था, फिर भी आरोपियों ने दबाव बनाकर स्टे वापस लेने को मजबूर किया। खुद को बड़ी गैंग का सदस्य बताकर आरोपियों ने तोड़फोड़, मारपीट और जान से मारने की धमकियाँ दीं, जिससे पीड़ित पक्ष भयभीत हो गया और जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया।

विशेष टीम का गठन

भू-माफियाओं की धरपकड़ और अपराध की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी एवं वृत्ताधिकारी लोकेंद्र पालीवाल के निर्देशन में बोरखेड़ा थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिरों की सहायता और लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी

  1. जलील खान पुत्र केसर खां, निवासी शमा कॉलोनी, थाना गुमानपुरा, कोटा
  2. मुकेश कुमार पुत्र रामगोपाल, निवासी मानस गांव, थाना कैथून, कोटा
  3. नंद गोपाल पुत्र चंद्रप्रकाश, निवासी सदड़ी चारचौमा, थाना देवली मांझी, कोटा ग्रामीण
  4. सियाराम सुमन पुत्र धनराज सुमन, निवासी कोटड़ा दीप सिंह, थाना बूढ़ादीत, कोटा ग्रामीण
  5. जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल रहीम, निवासी 6 एफ-46 विस्तार योजना, विज्ञान नगर, कोटा
  6. राजू उर्फ लाला गुर्जर पुत्र शंकरलाल गुर्जर, निवासी करणी नगर, थाना नांता, कोटा
  7. मुकेश मेहरा पुत्र बाबूलाल, निवासी 186 अजय आहुजा नगर, थाना अनंतपुरा, कोटा

पुलिस पूछताछ जारी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी जमीन कब्जा मामलों में संलिप्तता की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस द्वारा इन मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है और गैंग के नेटवर्क की विस्तृत जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!