कोटा में दिव्याशा केंद्र का लोकार्पण — दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर भविष्य की ओर एक ऐतिहासिक कदम

Written by : Sanjay kumar


कोटा, 19 मई 2025 — कोटा संसदीय क्षेत्र के एमबीएस अस्पताल परिसर में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र न केवल कोटा-बूंदी बल्कि समूचे हाड़ौती अंचल के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में उम्मीद, गरिमा और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।

दिव्याशा केंद्र, जो राजस्थान में स्थापित तीसरा केंद्र है, दिव्यांगजनों व वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को अब सरल और सहज बना देगा। जहां पहले उपकरण प्राप्त करने के लिए लंबी प्रक्रिया और प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, वहीं अब यह सुविधा सीधे इस केंद्र से ही सुलभ होगी।

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि “यह केंद्र हाड़ौती अंचल के हजारों लाभार्थियों के जीवन में परिवर्तन और आत्मबल का स्रोत बनेगा। यह केवल एक सेवा नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशील सोच का सजीव उदाहरण है।”

प्रधानमंत्री मोदी के ‘दिव्यांग’ शब्द को अपनाने की पहल को केवल भाषाई बदलाव नहीं, बल्कि दृष्टिकोण में एक क्रांतिकारी परिवर्तन बताते हुए बिरला ने कहा कि इस सोच ने समाज को दिव्यांगजनों के प्रति अधिक सम्मानजनक और समावेशी बनने की दिशा में प्रेरित किया है।

यह केंद्र न केवल सहायक उपकरणों का वितरण केंद्र होगा, बल्कि यहां फिजियोथेरेपी, पुनर्वास, काउंसलिंग और अन्य सहायक सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे दिव्यांगजनों को न केवल भौतिक सहारा मिलेगा, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी सशक्त बनने में सहायता मिलेगी।

इस शुभारंभ के अवसर पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर आशा और उत्साह की रौशनी देखी गई। यह स्पष्ट संकेत है कि प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र केवल एक सुविधा केंद्र नहीं, बल्कि एक सशक्त, गरिमामय और समावेशी भविष्य की नींव है।

इस मानवतावादी पहल के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद करते हैं तथा समस्त दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और उनके परिवारों को इस नवप्रारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!