Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 22 मई 2025 – अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर RFBDP (राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायोडायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट) द्वारा लंका गांव, कोटा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो व प्रेस सूचना कार्यालय, जयपुर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 120 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।
परियोजना निदेशक टी. जे. काविथा (IFS) ने बताया कि लोगों को वनों को अपनी धरोहर मानने और उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित करना RFBDP का लक्ष्य है। नुक्कड़ नाटक जैसे लोक माध्यम समुदायों को परियोजना से भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं।
कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन, पारिस्थितिक पुनरुद्धार और जैव विविधता की रक्षा जैसे विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया। वन्यजीव संघर्ष, जैव-रक्षा बाड़, ओरन (पवित्र वन), पौध आरक्षित क्षेत्र और पारंपरिक संरक्षण पद्धतियों पर जानकारी दी गई।
संयुक्त वन संरक्षक अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि संरक्षण को नीतियों से निकालकर ग्रामीण जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है। कार्यक्रम में RFBDP की जयपुर टीम से जॉय दासगुप्ता, अभिषेक भटनागर और बिन्नी मेहता ने भी भाग लिया।
परियोजना की अपील है कि ग्रामीण जैव विविधता संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं और हरित राजस्थान के निर्माण में सहयोग करें।