कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा तीसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 20 करोड़ की सरकारी भूमि मुक्त

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 23 मई 2025
कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) द्वारा अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तीसरे दिन आज भी कार्यवाही तेज गति से जारी रही। आयुक्त ऋषभ मण्डल के निर्देशानुसार प्राधिकरण की अतिक्रमण निरोधक टीम ने ग्राम लखावा और खेड़ा जगपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 2.28 हैक्टेयर (लगभग 14 बीघा) सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस भूमि की बाजार कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी गई है।

प्राधिकरण के सचिव कुशल कोठारी ने जानकारी दी कि ग्राम लखावा में 1.68 हैक्टेयर तथा खेड़ा जगपुरा में 0.60 हैक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था, जिसे विधिवत हटाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान कोटा में सरकारी संपत्तियों की रक्षा और नियोजित विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

आयुक्त ऋषभ मण्डल ने स्पष्ट किया कि कोटा विकास प्राधिकरण की किसी भी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन व्यक्तियों ने प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि वे स्वेच्छा से कब्जा हटा लें, अन्यथा उनके विरुद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान मौजूद प्रशासनिक और तकनीकी टीम:
इस कार्रवाई के दौरान राजस्व, पुलिस, तकनीकी तथा प्राधिकरण की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। प्रमुख अधिकारियों में शामिल हैं:

  • तहसीलदार: सुरेन्द्र शर्मा, हिम्मत सिंह राव
  • पुलिस उपाधीक्षक: मनीष शर्मा
  • थानाधिकारी रानपुर: रामविलास मीणा एवं अन्य दो थानों का जाप्ता
  • भू-अभिलेख निरीक्षक: भवानीशंकर, विवेक पाल सिंह, मुरलीधर पारेता, शिवप्रकाश टाटू
  • पटवारी: रोहिणी महावर, रूचिता यादव
  • अन्य कार्मिक: अमित, हितेश, संदीप गौचर
  • तकनीकी शाखा: अधिशाषी अभियन्ता आर.के. जैन, सहायक अभियन्ता सतीश तोमर, कनिष्ठ अभियन्ता पूजा मीणा
  • अतिक्रमण निरोधक दस्ते सहित प्राधिकरण का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा यह अभियान भविष्य में भी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि शहर का सुव्यवस्थित और वैध विकास सुनिश्चित किया जा सके।


यह भी देखें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!