Written by : Sanjay kumar
बीकानेर/पालना, 22 मई 2025 –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के महत्वपूर्ण दौरे पर पहुंचे और एक के बाद एक कई घटनाओं के केंद्र में रहे। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उनकी पहली जनसभा के रूप में ऐतिहासिक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने न केवल बीकानेर के नाल एयरबेस पर सेना के जांबाजों से मुलाकात की, बल्कि करणी माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया और बीकानेर रेलवे स्टेशन के नवविकसित भवन का उद्घाटन कर विकास कार्यों की झड़ी लगा दी।
बीकानेर में भव्य स्वागत और सेना के शूरवीरों से मुलाकात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन की शुरुआत बीकानेर के नाल एयरबेस से की, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के उन वीर सैनिकों से भेंट की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को मुंहतोड़ जवाब दिया। यह एयरबेस पाकिस्तान के निशाने पर रहा था, लेकिन हमारी सेना की तत्परता से एक इंच भी नुकसान नहीं होने दिया गया।
करणी माता मंदिर में किए दर्शन:
बीकानेर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी करणी माता मंदिर गए और वहां विधिवत पूजा-अर्चना कर देश की समृद्धि और सुरक्षा के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है।”
26 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास:
प्रधानमंत्री ने बीकानेर रेलवे स्टेशन के अत्याधुनिक रूप का लोकार्पण करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 6 गुना अधिक निवेश किया है। उन्होंने बताया कि देश में 34,000 किमी नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं, 70 से अधिक रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 1300 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
पालना रैली में गरजे मोदी – 22 मिनट में दिया 22 अप्रैल का जवाब:
पालना में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा –
“22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ा था। 140 करोड़ देशवासियों के सीने छलनी हो गए थे। हमने 22 मिनट में पाकिस्तान के 9 ठिकाने तबाह कर दिए। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत के रौद्र रूप का परिचायक है।”
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि –
- अब भारत आतंकी हमले पर चुप नहीं रहेगा,
- हमारी सेना जवाब देगी – समय, तरीका और शर्तें हम तय करेंगे,
- अब पाकिस्तान के स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर में फर्क नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा – “अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है। पाकिस्तान को अब हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी – उसकी सेना और अर्थव्यवस्था दोनों टूटेंगी। पाकिस्तान के रहीमयार खान एयरबेस को हमारी सेना ने आईसीयू में पहुंचा दिया है।”
POK पर भारत का रुख स्पष्ट:
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी दोहराया कि अब पाकिस्तान से कोई व्यापार नहीं होगा, न ही कोई वार्ता। “अगर बात होगी तो सिर्फ पीओके की होगी। पाकिस्तान को अब भारत से बहने वाला पानी भी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून की हर बूँद का हिसाब लिया जाएगा।”
विदेशी मंचों पर पाकिस्तान की पोल खोलने की तैयारी:
उन्होंने बताया कि भारत के 7 उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करने निकल चुके हैं। इनमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, विदेश नीति विशेषज्ञों और गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया है।
समाप्ति:
राजस्थान की वीरभूमि से प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई और विकसित भारत की नई नींव का संकल्प दोहराया। यह दौरा न केवल सैन्य दृष्टिकोण से बल्कि विकास, आस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक बन गया।