Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 21 मई। जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, हाइपरटेंशन व शुगर स्क्रीनिंग और मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
डॉ. गोस्वामी ने गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक के तहत बीसीएमओ को एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन और गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों की नियमित स्क्रीनिंग अनिवार्य की जाए, जिसके लिए प्रतिदिन के लक्ष्य और ग्रामीण शिविर तय हों।
टीकाकरण में पारदर्शिता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि डाटा का समय पर सही इंद्राज हो और जिन संस्थानों में प्रसव दर कम हो रही है, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साप्ताहिक समीक्षा और प्रेरणा तंत्र लागू करने के निर्देश दिए, जिसमें बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र और कमजोर प्रदर्शन करने वालों की बैठक में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को डिस्चार्ज के समय भुगतान की पूरी जानकारी देने और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। स्क्रब टाइफस प्रभावित क्षेत्रों में वेटरिनरी विभाग के सहयोग से दवा छिड़काव की कार्रवाई तथा चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की टंकियों-कूलरों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर, डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम मीना, डीपीएम नरेंद्र वर्मा, बीपीएम आरती शर्मा सहित सभी बीसीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।