श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म-तप-मोक्ष कल्याणक महोत्सव में गूंजे भक्ति के स्वर, नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्रीजी

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 25 मई। लाडपुरा स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय जन्म-तप-मोक्ष कल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। शांतिनाथ भगवान के जयकारों, भक्तामर मंडल विधान, महायज्ञ विधान और संगीतमय भजनों की रसधार से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। कलश स्थापना और जलाभिषेक के साथ शुरू हुए आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

मुनि श्री वैराग्य सागर जी महाराज ने गुरू के सानिध्य में धार्मिक क्रियाओं और बच्चों में अच्छे संस्कारों की आवश्यकता पर बल दिया। मंदिर में संचालित पाठशाला का वार्षिकोत्सव भी आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने नाटक और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया।

आज शोभायात्रा का आयोजन:
महोत्सव के तीसरे दिन आज भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्रीजी भगवान रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। श्रद्धालुओं द्वारा 21 भव्य स्वागत द्वार तैयार किए गए हैं। शोभायात्रा लाडपुरा मंदिर से आरंभ होकर गांधी चौक, लिंक रोड, रामपुरा होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में घोड़े, ऊंट, बग्गियां, बैंड और सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र होंगे।

भावना यही – ना रागी बनेंगे, ना द्वेषी – सिर्फ इंसान बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!