Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 25 मई।
राजस्थान धाकड़ महासभा का महाअधिवेशन 27 मई को खानपुर स्थित धरणीधर गार्डन पर प्रात 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेश नागर चलेत ने बताया कि महाअधिवेशन में हाडोती के अलावा प्रदेश भर से प्रतिनिधि शामिल होंगे।
संरक्षक तुलसीराम धाकड़ ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष और सेवानिवृत्त तहसीलदार राधाकृष्ण नागर करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएस धाकड़, डीएफओ (विकास) सुरेंद्र सिंह धाकड़, समाजसेवी भुवनेश पटेल, भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल, अखिल भारतीय धाकड महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समुंदर सिंह पटेल, धरणीधर निर्माण समिति खानपुर के अध्यक्ष रामहेतार नागर तथा झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर मौजूद रहेंगे।
महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा मंडलोई ने बताया कि इस दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा। वहीं समाज की प्रतिभाओं और भामाशाहों को “धाकड़ रत्न” की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। महाअधिवेशन में सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक उत्थान के लिए विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम “धाकड़ जज्बा” का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में नागर, मालव, किराड़ तीनों ही विंग के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। अशिवेशन में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहेंगी। जो समारोह की व्यवस्थाओं में भाग लेते हुए महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करेंगी।
इस अवसर को पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुमानी शंकर धाकड़, अन्नू सिंह धाकड़, जिला अध्यक्ष कोटा देहात फौजी गिरीराज धाकड़, जिला अध्यक्ष कोटा शहर जगदीश धाकड़, कोषाध्यक्ष विष्णु धाकड़, मोनू धाकड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज धाकड़, जिला अध्यक्ष महिला इकाई गिरिजा धाकड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला इकाई चित्रा धाकड़, सदस्य महिला इकाई रिया धाकड़ समेत कईं लोग मौजूद रहे।