Paytm ने लॉन्च किया ‘Hide Payment’ फीचर, अब पेमेंट हिस्ट्री से छुपा सकेंगे सीक्रेट ट्रांजेक्शन

Written by : Sanjay kumar
Published : 25 May 2025



Paytm का नया ‘Hide Payment’ फीचर हुआ लॉन्च, अब सीक्रेट ट्रांजेक्शन पर मिलेगा पूरा कंट्रोल

देश के अग्रणी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बेहद उपयोगी और प्राइवेसी-फ्रेंडली फीचर ‘Hide Payment’ लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब किसी भी ट्रांजेक्शन को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से छुपा सकते हैं, जिससे उनकी गोपनीयता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

Paytm का यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद साबित होगा जो किसी के लिए सरप्राइज़ गिफ्ट खरीदते हैं, लेट नाइट बुकिंग करते हैं, या फिर किसी निजी व्यक्ति को पेमेंट करना चाहते हैं, लेकिन नहीं चाहते कि वह ट्रांजेक्शन ऐप की हिस्ट्री में नजर आए।


क्या है ‘Hide Payment’ फीचर?

जैसा कि नाम से स्पष्ट है, ‘Hide Payment’ फीचर यूजर्स को अपनी पेमेंट हिस्ट्री में से किसी भी ट्रांजेक्शन को छिपाने (Hide) और ज़रूरत पड़ने पर फिर से दिखाने (Unhide) की सुविधा देता है। यह सुविधा Paytm यूजर्स को उनकी डिजिटल गतिविधियों पर ज्यादा नियंत्रण और निजता प्रदान करती है।


कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?

Paytm यूजर्स इस फीचर का उपयोग बेहद आसान तरीक़े से कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Paytm ऐप ओपन करें।
  2. होम स्क्रीन से “Balance & History” सेक्शन पर जाएं।
  3. उस पेमेंट पर जाएं जिसे आप छुपाना चाहते हैं।
  4. पेमेंट पर स्वाइप लेफ्ट करें।
  5. ‘Hide’ ऑप्शन पर टैप करें और फिर ‘Yes’ चुनें।

छिपाए गए पेमेंट्स को आप भविष्य में “Hidden Transactions” सेक्शन में जाकर फिर से ‘Unhide’ भी कर सकते हैं।


किन पेमेंट्स को हाइड कर सकते हैं?

  • पर्सनल गिफ्ट ट्रांजेक्शन
  • किसी नज़दीकी को भेजी गई राशि
  • निजी सेवाओं की बुकिंग
  • लेट नाइट ट्रांजेक्शन या अन्य संवेदनशील भुगतान

यूजर्स की प्राइवेसी को मिलेगा बूस्ट

Paytm की मानें तो यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के फीडबैक के बाद विकसित किया गया है जो अपनी पेमेंट डिटेल्स को दूसरों से निजी रखना चाहते हैं। इस सुविधा के जरिए कंपनी का उद्देश्य यूजर्स की डिजिटल स्वतंत्रता और गोपनीयता को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है।


जल्द ही आ सकते हैं और भी सिक्योरिटी टूल्स

सूत्रों के अनुसार, Paytm आने वाले महीनों में प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कुछ और एडवांस टूल्स और फीचर्स भी लॉन्च करने की योजना में है, जिसमें पेमेंट हिस्ट्री को लॉक करने, बायोमेट्रिक एक्सेस जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!