Written by : प्रमुख संवाद
बारां /शाहाबाद., 25 मई — राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा शाहाबाद एवं राजस्थान पुलिस थाना शाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में भीषण गर्मी के मौसम में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे राजपुर रोड तिराहे पर शीतल जल प्याऊ का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रहीम उद्दीन एवं थाना प्रभारी प्रेमसिंह मीणा ने फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उप शाखा अध्यक्ष रामस्वरूप मेहता ने बताया कि इस प्रकार के छोटे-छोटे सेवा कार्य समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और ऐसे प्रयासों से आमजन को गर्मी में थोड़ी राहत मिलती है, चाहे वह दूर-दराज से यात्रा कर रहे राहगीर हों या स्थानीय निवासी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सामाजिक सरोकार हमें प्रेरणा देते हैं कि समाज हित में कार्य करते हुए हम आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ के मंत्री कृष्ण मेहता, सभाध्यक्ष दिनेश भार्गव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मेहता, जिला उपाध्यक्ष विपिन जैन सहित कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर, रामनारायण मेहता, बालकिशन सेन, मखलेश, रामप्रसाद, नंदलाल, शिवदयाल, सतपाल भारती, अशोक कुमार मेहता, मोहन सिंह, अशोक कुमार सेन, दयाशंकर, पंचम सिंह, करण सिंह, हरिओम, गणेशलाल, नंदलाल, भारत कुमार, उप प्रधानाचार्य बद्रीलाल वर्मा, सुरेश, रामसिंह मेहता, राकेश यादव, संतोषी राठौर आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे एवं अपने सहयोग से इस कार्य को सफल बनाया।
सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे जनसेवी कार्यों में निरंतर सहभागिता का संकल्प लिया।