Written by : प्रमुख संवाद
कोटा 25 मई। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के आव्हान पर भाजपा कोटा शहर द्वारा 25 मई 2025 को अपने सभी 14 मंडलो में बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण को देखा व सुना गया ।
कार्यक्रम संयोजक उपाध्यक्ष देवेंद्र राही ने बताया मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। इस एपिसोड में उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा अब भारत का संकल्प आतंकवाद का खात्मा हैं। संसार ने भारत के आत्मनिर्भरता को देखा। भारतीय सेना के पराक्रम को देखा। भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाकर सीमा पार आतंक के ठिकानों का खात्मा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण महिलाओं द्वारा ड्रोन तकनीक के उपयोग की सराहना की, जिन्हें उन्होंने ‘ड्रोन दीदी’ कहा। उन्होंने बताया कि ये महिलाएं कृषि क्षेत्र में नई क्रांति ला रही हैं और आधुनिक तकनीक के माध्यम से खेती को सशक्त बना रही हैं
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के कटेझरी और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जैसे माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में हुए सकारात्मक परिवर्तन की चर्चा की। उन्होंने बताया कि ये क्षेत्र अब विकास और प्रगति के प्रतीक बन गए हैं, जो सरकार की प्रभावी रणनीतियों और स्थानीय समुदायों की सहभागिता का परिणाम है ।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के गिर वन क्षेत्र में एशियाटिक शेरों की संख्या में हुई वृद्धि की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने सीबीएसई द्वारा शुरू की गई ‘शुगर बोर्ड’ पहल की सराहना की, जिसका उद्देश्य बच्चों में चीनी की खपत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने इस तरह की पहलों को कार्यालयों, कैंटीनों और अन्य संस्थानों में भी लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे इन सकारात्मक प्रयासों से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष मनोज गोस्वामी ने कहाँ की भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने भाजपा बोरखेड़ा मंडल पदाधिकारी महामंत्री प्रसन्न माहेश्वरी, नरेश मेघवाल उपाध्यक्ष मेघश्याम सिंह राघव, रमेश नागर, अर्चना भार्गव, छीतरलाल लश्करी, पुरुषोत्तम सुमन, केशव सिंह , मंडल मंत्री मोना अवस्थी , कीर्ति शर्मा , चंद प्रकाश शर्मा , सपना त्रिपाठी , नरेश सोलंकी , कोषाध्यक्ष हरिओम सुमन, लाभार्थी प्रमुख धनराज नागर, प्रबुद्ध जन प्रमुख चंद्र प्रकाश नागर और, युवा प्रमुख राजकुमार वर्मा, महिला प्रमुख रजनी मोदी, आई टी दुष्यंत नागर सहित सम्पूर्ण कार्यकारणी को पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित दी।
इस अवसर पर बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष मनोज गोस्वामी,मण्डल प्रतिनिधि सुरेश सिंह जादोन, वरिष्ठ नेता विशाल शर्मा, महावीर नायक बिल्लू, मन की बात कार्यक्रम सह संयोजक कुलदीप सिंह तलवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज वात्स्य आदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही सभी 14 मंडलो में भी भाजपा ने सभी वार्डाे में मन की बात कार्यक्रम को देखा व सुना ।