राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित होगा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह – 2025

Written by : Sanjay kumar

बीकानेर, 25 मई 2025, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर अपना तृतीय दीक्षांत समारोह 02 जून 2025 को ई ब्लॉक ऑडिटोरियम, विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित करने जा रहा हैं। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बतया की इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागडे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रेमचन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार एवं अर्जुनराम मेघवाल, सांसद बीकानेर एवं कानून एवं न्याय मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे। साथ ही वासुदेव देवनानी अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा दीक्षान्त समारोह का व्याख्यान प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग एवं कुलसचिव रचना भाटिया के निर्देशन में 20 आयोजन समिति और उनके संयोजक नियुक्त किए गए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन लिए आयोजन समिति द्वारा विशेष तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) की 3014, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) की 1, बैचलर ऑफ डिजाइन (बी डिजाइन) की 8, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की (पीएचडी) की 9, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की 735, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की 223, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) की 90 सहित कुल 4080 डिग्रियों एवं 27 स्वर्ण पदको का राज्यपाल द्वारा विद्यार्थियों को वितरण किया जाएगा। कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने इस संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित कर स्वयं अपने निर्देशन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। वही दुसरी और तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के सभी सम्बद्ध महाविद्यालय महाविद्यालय स्तर पर दीक्षांत समारोह आयोजित कर संबंधित विद्यार्थी की उपाधियों का वितरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!