“पत्रकारिता के नए सूर्योदय की ओर: जार कोटा इकाई की नई टीम ने संभाली कमान”

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 26 मई। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रियता, संगठनात्मक मजबूती और युवा ऊर्जा के संगम की दिशा में एक नया कदम रखते हुए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की कोटा इकाई की नवगठित कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की गई है। सत्र 2025–2027 के लिए गठित इस टीम को संगठन विस्तार की नई संरचना के रूप में देखा जा रहा है, जो न केवल कोटा पत्रकारिता जगत को नई दिशा देगी, बल्कि युवा पत्रकारों को मंच भी प्रदान करेगी।

जार कोटा इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार चौबीसा ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार कर नई टीम का गठन किया है। जिसे जार प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव सुरेश पारीक, संयोजक राकेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष यतीश व्यास के निर्देशन और मुख्य संरक्षक गजेन्द्र व्यास तथा संरक्षक एवं शहर जिला संयोजक संजीव सक्सेना की अनुमति से औपचारिक रूप से घोषित किया गया।

दायित्व ग्रहण करने के पश्चात कार्यकारिणी निम्न प्रकार होगी

  • अध्यक्ष: संजय कुमार चौबीसा
  • महासचिव: प्रदीप तिवारी ‘अंशु’
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: रमेश चंद्र गौतम
  • उपाध्यक्ष: अजय गौड़
  • सचिव: विशाल उपाध्याय
  • सह-सचिव: विक्रम सिंह चौहान
  • कोषाध्यक्ष: सुनील टंडन
  • संगठन सचिव: नैना सिंह चौहान

कार्यकारिणी सदस्य:
पवन भटनागर, महेंद्र गुप्ता, शिवानी यादव, दुष्यंत सिंह गहलोत, अमित सिंह, मुरली मनोहर शर्मा।

गजेन्द्र व्यास (प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं जार कोटा इकाई के मुख्य संरक्षक) ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी होते हैं और जार कोटा इकाई सदैव पत्रकारों के अधिकारों, सम्मान और संरक्षण के लिए संघर्षशील रही है। यह नई टीम संगठन में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह विस्तार संगठनात्मक टीम भावना को सशक्त करेगा और युवा पत्रकारों को सक्रिय भागीदारी का मंच देगा, जिससे पत्रकारिता का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब पदाधिकारी – गिरीश गुप्ता (सह सचिव), रघुवीर कपूर ‘शम्मी’ (कोषाध्यक्ष), राजेंद्र सिंह हाड़ा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अनिल देवलिया, देवेंद्र व्यास, योगेंद्र योगी एवं सुनील गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।


जार कोटा इकाई की यह नई कार्यकारिणी अनुभव, उत्साह और संगठनात्मक कौशल का संगम है। यह टीम पत्रकारों के हितों की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध भूमिका निभाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!